गाय को पहली रोटी क्यों खिलाते है, गाय को पहली रोटी खिलाने की पीछे क्या है मान्यता | Boldsky

2022-12-02 45

शास्त्रों में पशु-पक्षियों को अन्न खिलाने का खास महत्व माना गया है. हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. पौराणिक मान्यता के मुताबिक घर में बनी पहली रोटी को गाय को खिलानी चाहिए इसके बाद ही परिवार के सदस्यों को रोटी खानी चाहिए. माना जाता है कि गाय को पहली रोटी खिलाने से पुण्य के साथ-साथ और भी कई लाभ मिलते हैं. गौ माता में लक्ष्मी जी का वास भी माना जाता है. आइए जानते हैं गाय को पहली रोटी क्यों खिलाते हैं और इसके क्या लाभ मिलते हैं.

In the scriptures, there is a special importance of feeding food to birds and animals. Cow has been given the status of mother in Hinduism. According to mythological belief, the first roti made at home should be fed to the cow only after that the family members should eat the roti. It is believed that feeding the first roti to the cow gives many other benefits along with virtue. Goddess Lakshmi is also believed to reside in mother cow. Let us know why the first roti is fed to the cow and what are its benefits.

#CowfirstRoti #FirstChapatiforCow